बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. विपक्ष के नेता जहां दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार इस चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. वहीं उनके सहयोगियों का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 का विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इसी कड़ी में अब नया नाम खदु को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान ने किया है. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सीएम को बधाई देते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा नतीजों के बाद NDA की सरकार बनेगी. हम लोग नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
निशांत तय करेंगे कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं: चिराग
इस दौरान चिराग ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें आरजेडी नेता ने दावा किया था कि बीजेपी जेडीयू को खत्म करने में जुटी है. चिराग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास इतनी जानकारी है तो उन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर बताना चाहिए कि क्या चल रहा है और क्या नहीं. ऐसी बेबुनियाद बातें करने का कोई मतलब नहीं है. इसके साछ ही उन्होंने निशांत की राजनीति में एंट्री पर कहा कि यह फैसला किसी व्यक्ति विशेष को लेना है, निशांत कुमार जी को तय करना है कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं, अगर आना है तो कब और कैसे आना है, यह फैसला निशांत कुमार को लेना है. अगर वे राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत जरूर करेंगे.
चिराग के सांसद ने अशोक चौधरी के सुर में मिलाया सुर
वहीं, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग के सांसद अरुण भारती ने कहा कि राजद में टूट हो सकती है, क्योंकि वहां के नेताओं की बयानबाजी और कार्यशैली में तालमेल नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह संगठित है और चुनाव में मजबूती से उतरेगा, जिससे राजद 20 सीटों पर सिमट जाएगी. इस दौरान अरुण ने भी कहा कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.

चिराग की वजह से नीतीश कुमार को लगा था झटका
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा ने केंद्र की सरकार में सहयोगी रहते हुए बिहार में अकेले चुनाव लड़ा था. इसका असर यह हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को इसका सीधा नुकसान हुआ और पार्टी 43 सीटों पर सीमट गई थी.