10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में जहरीली शराब पहले हुई भतीजे की मौत, फिर चाचा पहुंचा अस्पताल, आंख की रौशनी गयी

छपरा के मसरख, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर में अभी जहरीली शराब कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में 26 वर्षीय युवक की सोमवार की रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, उसका चाचा मनोज साह छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

छपरा के मसरख, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर में अभी जहरीली शराब कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में 26 वर्षीय युवक की सोमवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, उसका चाचा मनोज साह का छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृत युवक के पिता ने बताया कि एक जनवरी को साथियों के साथ सुनील ने शराब पी थी. 12 घंटे बाद सोमवार को 10 बजे दिन से उसे शरीर में बेचैनी शुरू हुई और आंख से कम दिखायी देने लगा. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर, थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा. पुलिस ने छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में फेल हो रहा तेजस्वी यादव का मिशन-60, एसकेएमसीएच बिजली गुल, मोबाइल की लाइट हुआ इलाज

पुलिस की अपील, बीमार हैं, तो अस्पताल जाएं

तरैया थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों में मंगलवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से शराब पीने वालों से अस्पताल में जांच व इलाज कराने की अपील की. लाउडस्पीकर के माध्यम से तरैया क्षेत्र के आम जनता से पुलिस ने अपील किया है कि अगर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर शराब पी लिया गया है तो अबिलंब तरैया रेफरल अस्पताल में पहुंचकर जांच व इलाज करायें. पुलिस शराब पीने वालों को दंडित नहीं करेगी. हालांकि पुलिस की अपील के बाद भी कोई मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि पिछले दिनों 80 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है. मामले की जांच सीआईडी के द्वारा करायी जा रही है. जहरीली शराबकांड मामले में अभी तक सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें