11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में जहरीली शराब का कहर जारी, साल के आखिरी दिन जाम छलकाने वाले एक और आदमी की मौत

छपरा के शाहनेवाजपुर गांव में जहरीली शराब पीने से सुनील कुमार की मौत के बाद बुधवार को उसके चाचा मनोज साह की भी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मनोज साह ठेला पर भुजा बेचकर परिवार का भरण पोषण करो थे. बता दें कि एक दिन पूर्व मृतक मनोज साह के भतीजा की मौत सदर अस्पताल में हो गयी थी.

छपराछपरा के शाहनेवाजपुर गांव में जहरीली शराब पीने से सुनील कुमार की मौत के बाद बुधवार को उसके चाचा मनोज साह की भी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मनोज साह ठेला पर भुजा बेचकर परिवार का भरण पोषण करो थे. बता दें कि एक दिन पूर्व मृतक मनोज साह के भतीजा की मौत सदर अस्पताल में हो गयी थी. 24 घंटे में एक ही घर में चाचा – भतीजा की मौत के सदमें में पूरा गांव डूबा हुआ है. सुनील के शव का मंगलवार को दोपहर में अंतिम संस्कार कर परिजन व गांव वाले लौटे थे कि बुधवार को सुबह पटना से सुनील के चाचा मनोज साह का शव पहुंच गया. इधर, दो लोगों कीमौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों की सर्वे कर स्वास्थ्य जांच करने पहुंची. डॉ अमरजीत कुमार ने बताया कि सीएस सारण के निर्देश के आलोक में मेडिकल टीम गठित की गयी थी.

Also Read: छपरा में फिर से जहरीली शराब से एक की मौत, नए साल पर छलका था जाम, बढ़ सकती है मरीजों की संख्या

पुलिस की अपील, बीमार हैं, तो अस्पताल जाएं

तरैया थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों में मंगलवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से शराब पीने वालों से अस्पताल में जांच व इलाज कराने की अपील की. लाउडस्पीकर के माध्यम से तरैया क्षेत्र के आम जनता से पुलिस ने अपील किया है कि अगर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर शराब पी लिया गया है तो अबिलंब तरैया रेफरल अस्पताल में पहुंचकर जांच व इलाज करायें. पुलिस शराब पीने वालों को दंडित नहीं करेगी. हालांकि पुलिस की अपील के बाद भी कोई मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि पिछले दिनों 80 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है. मामले की जांच सीआईडी के द्वारा करायी जा रही है. जहरीली शराबकांड मामले में अभी तक सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel