Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के बगहा में सोमवार सुबह NH-727 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. पिकअप वैन और ऑटो की सीधी टक्कर में 13 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ हादसा
घटना सुबह करीब 9 बजे डुमावलिया स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के पास हुई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप ऑटो को घसीटते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी.
घटनास्थल पर बच्ची की मौत
ऑटो में अपनी मां के साथ बैठी किशोरी शिवांगी कुमारी (13 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वह सेमरा थाना क्षेत्र के टड़वलिया गांव निवासी मनीष दुबे की पुत्री थी. हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला.
पुलिस और एंबुलेंस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 और पटखौली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में किशोरी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा, जहां चिकित्सक डॉ. रामप्रवेश भारती ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
वाहन और चालक पुलिस हिरासत में
पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप व ऑटो को जब्त कर यातायात पुलिस को सौंप दिया गया है. पिकअप चालक को भी हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, शिवांगी अपनी मां रिंकी देवी के साथ मामा के घर बगहा बाजार जा रही थी. रास्ते में हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव के लोग ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं.
Also Read: पटना में डबल मर्डर का बड़ा खुलासा, महाकाल गैंग ने सुपारी लेकर रची थी साजिश

