Patna News: पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में हाल ही में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए थे. पहली नजर में यह मामला ट्रेन दुर्घटना का प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस जांच ने हैरतअंगेज सच्चाई सामने ला दी.
हत्या को दुर्घटना दिखाने की थी साजिश
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने खुलासा किया कि दोनों की हत्या कर शवों को साजिशन रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था, ताकि घटना को आत्महत्या या दुर्घटना दिखाया जा सके. 11 सितंबर की शाम रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में महाकाल गैंग के शूटरों ने सुपारी लेकर हत्या की थी.
किराए के मकान से मिले खून के धब्बे
जांच के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम ने उस मकान की छानबीन की, जहां मृतका और उसका प्रेमी किराए पर रह रहे थे. वहां कमरे से लेकर सीढ़ियों तक खून के निशान मिले. मकान मालिक पर भी सबूत मिटाने और पुलिस को सूचना न देने का आरोप है, जिस वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई.
चाचा ने रची थी हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि नाबालिग मृतका के चाचा सुनील कुमार ने इस वारदात की साजिश रची थी. उसने परिवार के कई सदस्यों के साथ मिलकर महाकाल गैंग की मदद ली. आरोप है कि करीब 16 लोगों ने मिलकर प्रेमी जोड़े की मारपीट कर गला दबाकर हत्या की और बाद में शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए.
गिरफ्तारियां और आगे की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार और दीनबंधु कुमार समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बाकी नामजद अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है. प्रेम संबंधों के कारण हुई इस निर्मम हत्या ने पूरे पटना को हिलाकर रख दिया है. वारदात के बाद ग्रामीणों और शहरवासियों के बीच दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में शामिल सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा.
Also Read: घर में अकेली किशोरी को बनाया बंधक, पटना में नकाबपोश बदमाशों ने की भीषण लूटपाट

