9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख के सामान चुराये

वारदात. चोरों ने खंगाला सीओ का आवास सीओ के आवास समेत दो मकानों में हुईं चोरी की घटनाएं पुलिस के खिलाफ लोगों में बढ़ा गुस्सा सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी नरकटियागंज : नगर में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है़ गर्मी की छुट्टी होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है़ं प्रतिदिन घर […]

वारदात. चोरों ने खंगाला सीओ का आवास

सीओ के आवास समेत दो मकानों में हुईं चोरी की घटनाएं
पुलिस के खिलाफ लोगों में बढ़ा गुस्सा
सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नरकटियागंज : नगर में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है़ गर्मी की छुट्टी होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है़ं प्रतिदिन घर से बाइक चोरी तथा किसी न किसी घर के ताले टूट रहे है़ चोरी की इन घटनाओं से नगरवासी परेशान हो गये है़ं
बताया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टी में नगर के बहुत सारे लोग अपने अपने घरों में ताला बंद करके घुमने के लिए गये है़ं जिसका फायदा चोर उठा रहे है़ं हद तो यह है कि चोरों ने प्रशासनिक पदाधिकारी को भी नहीं बख्शा है़ एक ही रात नरकटियागंज के अंचलाधिकारी के आवास तथा शिवगंज वार्ड संख्या आठ स्थित एक घर में चोरों ने हाथ साफ किया है़
इस संबंध में सीओ अवधेश प्रसाद ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है़ जिसमें बताया है कि उनके आवास पर विगत रात चोरों ने घूस कर चोरी किया है़ चोरों ने उनकी पत्नी का जेवर, बच्चे का सोने का लाॅकेट, कीमती कपड़े तथा पर्स लेकर चंपत हो गये है़ं चोरों ने दो लाख रुपये के सामान चोरी कर लिये हैं ़ सुबह में जब वह उठे तो खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था तथा घर का सारा समान बिखरा पड़ा था़ जिसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दिया गया़
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है. वहीं दूसरी तरफ शिवगंज के वार्ड संख्या आठ निवासी दीपक कमार वर्मा ने शिकारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गरमी की छुट्टी में घर के सभी सदस्य बाहर गये हुए है़ वह घर में अकेला सो रहा था़ रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में घुस कर घर में रखा कपड़ा, जेवर, पैसा, पासबुक, मोबाइल सहित हजारों को समान चोरी कर लिया़ सुबह में जब उठा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और चोरों के भागने के क्रम में बाहर कपड़ा गिरा हुआ मिला है़
शिकारपुर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें