नरकटियागंज : बिहारमें प. चंपारण के नरकटियागंज में शौच के लिए गयी एक दलित महिला के साथसामूहिकदुष्कर्म किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ घटना नगर के पोखरा चौक के समीप की है़ इस संबंध में पीड़िता ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें दिउलिया निवासी परवेज असरफ और तबरेज असरफ को आरोपित किया है़
प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि वह पांच मार्च को दिउलिया के समीप सरेह में शौच के लिए गयी थी़ दोनों युवक वहां पहले से घात लगा कर बैठे थे़ महिला को देखते ही दोनों ने उसे पकड़ लिया़ उसने शोर मचाना चाहा, तो दोनों में से एक ने उसे चुप रखने के लिए नलकट्टी निकाल दी. फिरसामूहिकदुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने धमकी भी दी कि इस घटना के बारे में अगर किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जायेगा़ इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये.
महिला घर आकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी शिकायत करने आरोपियों के घर गये, तो वहां पर मौजूद दिउलिया निवासी जावेद मिया एवं असलम मिया ने जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए उन्हें भागा दिया़ इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि गैंगरेप एवं दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
