नये साल का स्वागत . अशोक स्तंभ और नंदनगढ़ पर सपरिवार पिकनिक मना
Advertisement
ली सेल्फी, नये साल की दी एक-दूजे को बधाई
नये साल का स्वागत . अशोक स्तंभ और नंदनगढ़ पर सपरिवार पिकनिक मना बच्चों के साथ खूब खेले विभिन्न खेल डीजे पर थिरकते रहे कई युवा नये साल के उमंग में डूबा शहर बेतिया : जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में लौरिया कहीं से कम नहीं है. दूर-दूर से पहुंचे परिवारों ने लिया पिकनिक स्पॉट […]
बच्चों के साथ खूब खेले विभिन्न खेल
डीजे पर थिरकते रहे कई युवा
नये साल के उमंग में डूबा शहर
बेतिया : जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में लौरिया कहीं से कम नहीं है. दूर-दूर से पहुंचे परिवारों ने लिया पिकनिक स्पॉट का मजा. प्रखंड मुख्यालय के नंदनगढ़ व अशोक स्तंभ परिसर में पिकनिक मनाने हेतु लोग सपरिवार अलसुबह ही पहुंचने लगे. सर्वाधिक भीड़ नंदनगढ़ परिसर में उमड़ी. लेकिन परिसर में खाना बनाने की मनाही को लेकर लोग परेशान दिखे. परिणामस्वरूप परिसर के बाहर खाना बनाने का दौर शुरू हो गया.
इसी तरह पिकनिक स्पॉट पर ही कई परिवारों के लोग बच्चों के साथ बैडमिंटन, लूट, कैरम, खेलते रहे. वहीं डीजे पर यहां कई युवकों की टोली थिरकती दिखी. देर शाम तक नंदनगढ़ परिसर में भीड़ थमने का नाम नहीं लिया.
मन्नतों को ले विवाहित जोड़ों ने बांधा पौधे
ऐसा माना जाता है कि नंदनगढ़ में पौधों को बांधने से मन की मन्नतें पूरी हो जाती है. इसके मद्देनजर यहां के परिसर में कई विवाहित जोड़े पौधे बांधते नजर आये. वहीं पहली बार नंदनगढ़ देखने आये कई परिवारों में भारी उत्साह रहा. इनमें मुकेश दास, मनोज दास, हरिओम श्रेष्ठ, नीता, रेणु, सविता समेत कई नाम शामिल हैं.
नये साल की मस्ती में शहरवासी डूबे रहे. सभी ने नये साल का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया. कोई सैर-सपाटा तो किसी के घर ही विशेष व्यंजन बने हुए थे. संडे होने के नाते सभी जश्न में डूबे रहे.
नये साल के जश्न में डूबे शहरवासी, गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
सैर-सपाटे में बीता नया साल का पहला दिन, डीजे की धुन पर झूम युवाओं ने किया नूतन वर्ष का स्वागत
नजरबाग पार्क, मछलीलोक, सरैयामन आदि स्थानों पर उमड़े लोग, जम कर की मस्ती
पूरे दिन चला दावत का दौर, एक-दूसरे से मिल दी नववर्ष की शुभकामना
बीएसएनएल व जियो ने दिया दगा, अन्य नेटवर्क रहे साथ:
नये साल की खुमारी में डूबे लोगों को बीएसएनएल व जियो ने रूला दिया. अन्य नेटवर्क के जरिए व्हाट्सएप, फेसबुक पर शुभकामना संदेश व मोबाइल पर मैसेज जाते रहे, लेकिन बीएसएनएल का नेटवर्क रात से ही ठप हुआ तो दूसरे दिन रविवार की दोपहर तक ठीक हो सका. वहीं जियो नेटवर्क भी आता-जाता रहा. हालांकि अन्य कंपनियों के नेटवर्क ठीक रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement