24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के ग्राहकों ने किया हंगामा, जाम की सड़क

बेतिया : नोटबंदी के बाद बैंको मेंतो भीड़ है हीं लेकिन अब भीड़ ज्यादातर एटीएम की ओर बढ़ने लगी है. आरबीआई के निर्देशानुसार गुरुवार से नोट एक्सचेंज करने वालों कीउंगली में अमीट स्याही लगाने की प्रक्रिया आरंभ होने से भी भीड़ कम होने लगीहै. हालांकि जमा व निकासी के लिए अभी भी भारीसंख्या में लोगो […]

बेतिया : नोटबंदी के बाद बैंको मेंतो भीड़ है हीं लेकिन अब भीड़ ज्यादातर एटीएम की ओर बढ़ने लगी है. आरबीआई के निर्देशानुसार गुरुवार से नोट एक्सचेंज करने वालों कीउंगली में अमीट स्याही लगाने की प्रक्रिया आरंभ होने से भी भीड़ कम होने लगीहै. हालांकि जमा व निकासी के लिए अभी भी भारीसंख्या में लोगो को हुजूम बैंकों में सुबह से हीं लाईन लगाकर खड़ा हो जा रहे है.

सबसे अधिक लाईन एटीएम पर लगरही है. एटीएम से पैसे निकासी को लेकर एटीएम खुलने केकई घंटे पहले से हीं लोग लाईन लगाना शुरु कर दे रहे है. लेकिन एटीएम मशीनों में सिमित मात्रा में करेंसी लोड होनेकी वजह से कई लोगो को घंटो लाईन में खड़े रहने के बावजुद भी वापस होना पड़ रहा है.

कई बैंको में अब भी नहीं हो रहा एक्सचेंज : जिले के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के कई बैंक प्रबंधन अभी भी नोट एक्सचेंज नहीं कर रहे है. बुधवार को शिकायत मिलने के बाद बैंकों का जायजा लेने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने चेतावनी भी दी थी. फिर भी एक्सचेंज नहीं करने वाले बैंकों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. बैंक प्रबंधन की मानें तो कर्मियो की कमी एवं नोट की अनुपलब्धता के कारण नोट एक्सचेंज करने में परेशानी हो रही है. कई बैंक तो निर्धारित निकासी क्षमता से भी कम राशि भुगतान कर रहे है.
सड़क पर उतरे सदस्य
एसबीआइ बाजार शाखा में विगत दो दिनों से कथित रुप से बंदी रहने से ग्राहको ने हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं छात्र शक्ति के सदस्यों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारा लगाते हुए हजारीमल धर्मशाला के समक्ष सड़क जाम भी किया. ग्राहक रानी रशमी, डा़ विक्रम कुमार पटवा, अतुलकुमार चौबे, अजय कुमार, ओमप्रकाश यादव धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि दो दिनों से हम बैंकमेंआ रहे है लेकिन यहां ताला बंद कर अंदर हीं अंदर काम किया जा रहा है.बैंक प्रबंधन का कहना है
कि सर्वर डाउन रहने के कारण बैक का कामकाज ठप हैं जबकि शहर के अन्य बैंकों को में अबाध गतिसे काम हो रहा है. इसी बीच ग्राहको के गुस्से को देखते हुए छात्र शक्ति के राकेश कुमारपटेल के नेतृतव में पहुंचे सदस्यो ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कजाम कर दिया. राकेश पटेल ने बताया कि दो दिनों से आ रहे है और एक व्यक्ति को बैंक के सामने रोते हुए देख रहे है. उसके परिजन अस्पताल मेंभर्ती है. औरउसे बैंक से पैसा नही मिल रहा है. बाद में प्रबंधन के समझाने बुझाने पर जाम समाप्त हुआ.
बैंक से रुपये नहीं िमलने पर ग्राहकों ने िकया प्रदर्शन .
बैंक से पैसा नहीं िमलने पर कई ग्राहकों ने एटीएम का रुख िकया पर उन्हें हताशा ही हाथ लगी.
बैंकों के साथ- साथ एटीएम में बढ़ी भीड़
कई एटीएम बंद, तो कई में कैश नहीं, पेरशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें