29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार

हरनाटांड़(बगहा) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल से रॉयल बंगाल टाइगर का शिकार कर उसके अंगों की तस्करी करनेवाले एक तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. मंगलवार की देर शाम लौकरिया थाने के काला बैरिया गांव से दो बाघों की खोपड़ी, छाल और अन्य अवशेष के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. ये तस्कर […]

हरनाटांड़(बगहा) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल से रॉयल बंगाल टाइगर का शिकार कर उसके अंगों की तस्करी करनेवाले एक तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. मंगलवार की देर शाम लौकरिया थाने के काला बैरिया गांव से दो बाघों की खोपड़ी, छाल और अन्य अवशेष के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

ये तस्कर रॉयल बंगाल टाइगर के अंगों को चीन भेजने की तैयारी में थे. एएसपी (अभियान) राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लौकरिया थाने के काला बैरिया गांव के चांद देव महतो व कृष्ण मोहन खतईत हैं. ये दोनों बाइक से बाघों की खोपड़ी, खाल आदि लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो छाल, दो खोपड़ी, अस्थि पंजर, नाखून, दांत आदि बरामद हुए हैं.

छापेमारी में डीएफओ आलोक कुमार, रामनगर एसडीपीओ मनीष कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, रामनगर थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव, सेमरा थानाध्यक्ष रजा अहमद, चिउंटाहा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, गोवर्धना थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो सहित पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी राजेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें