बेतिया : विधान सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रन फॉर वोट कार्यक्रम में जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के एथलीट, केदार पांडेय हाई स्कूल एवं आमना उर्दू स्कूल के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्त्ता अंसार हमद, डीडीसी-सह-अध्यक्ष, स्वीप कोर कमेटी राजेश मीणा, प्रशिक्षु आईएएस यशपाल मीणा, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा ने झंडी दिखाकर समाहरणालय गेट से रवाना किया गया.
यह दौड़ समाहरणालय गेट से शुरू होकर जनता सिनेमा रोड, सागर पोखरा होते हुए नगर भवन, बेतिया में समाप्त हुआ. रन फॉर वोट की शुरूआत करते हुए उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि प्रत्येक मतदाता एक नवंबर को वेे मत का प्रयोग अवश्य करें.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वोटरों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है ताकि संपूर्ण पश्चिम चंपारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य संभव हो सके.मौके पर अरूण कुमार, मेरी एडलीन, जिला खेल संघ के सदस्य व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थी.