बेतिया : बेतिया रेलवे स्टेशन को वर्ष 2007 में ए ग्रेड स्टेशन का दर्जा मिल गया था. उस समय तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव ने बड़ी तामझाम से स्टेशन का उद्घाटन भी किया था. दर्जा मिलने के बाद स्टेशन पर यात्रियों को ए ग्रेड यानी बेहतर सुविधा मिलने की आशा जगी. लेकिन करीब आठ साल बीत जाने के बाद भी यहां सुविधा जस-की-तस बनी हुई है.
यह कहा जाय कि भले हीं दर्जा ए ग्रेड का है, पर सुविधा अब भी जेनरल स्टेशन के तरह बरकरार है. ग्रेड ए की सुविधा नहीं होने के कारण यात्री कई महत्वपूर्ण सुविधा से अब भी वंचित हैं. महत्वपूर्ण सुविधा नहीं मिलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को उठानी पड़ती है.