बेतिया : मां आदिशक्ति के उपासना का पर्व नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया. शहर में बने पंडालों में कलश स्थापित किया गया. घर-घर में भी कलश स्थापना हुआ. इस दौरान देवीगीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा.
वैदिक मंत्रोच्चार संग कलश रखे गये. अब सप्तमी के दिन यानि सोमवार को मां अम्बे पंडालों में विराजेंगी.
मंगलवार की सुबह से ही नवरात्र को लेकर श्रद्धालु मंदिरों की ओर निकल पड़े. शहर के दुर्गाबाग, कालीबाग व जोड़ा शिवालय मंदिर में श्रद्धालुओं को तांता लगा रहे. श्रद्धालु चुनरी, नारियल, फूल-माला आदि से मां का पूजन किये.
इस दौरान मंदिर परिसर घंट व नगाड़ों की आवाज से गुंजता रहा. अगरबत्ती व कपूर से भी लोग पूजा किये. सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा रही.
आकर्षक होंगे शहर के ये पंडाल, बनेगी भव्य प्रतिमा
दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. भव्य पंडाल बनाये जा रहे हैं. श्रद्धालु सप्तमी के दिन से पंडालों में मां का दर्शन कर सकेंगे.
चलंत होगी मां की प्रतिमा
स्थान: कालीबाग ओपी चौक
विशेष: कालीबाग ओपी चौक पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस बार मां की प्रतिमा चलंत होगी. इसके मुंगेर व मुजफ्फरपुर से कारीगर आये हैं. झांकी भी यहां सजायी जायेगी.
वर्ष: 16वां
समिति: राजा कुमार अध्यक्ष, दीपक कुमार सचिव
भव्य होगी मां की प्रतिमा
स्थान: घसियार पट्टी
विशेष: दुर्गा पूजा समिति रामलीला मैदान की ओर से घसियार पट्टी में पंडाल बनाया जा रहा है. मां की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. सप्तमी की तिथि को पट खुलेगा. श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी है.
वर्ष: 40वां
समिति: मनोज कुमार अध्यक्ष, नेहाल अहमद सचिव
राक्षस के मुख से मिलेगा प्रवेश
स्थान: कोतवाली चौक
विशेष: राक्षस के मुख से होकर श्रद्धालु मां का दर्शन कर सकेंगे. नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से कोतवाली चौक पर बनाये जा रहे इस पंडाल में हस्त कला का नमूना देखने को मिलेगा. इसके लिए बाहर से कलाकार आये हैं.
वर्ष: 50वां
समिति: कृष्णा जायसवाल अध्यक्ष, सुनील जायसवाल, मनीष कुमार, अमित सचिव
लाइटों का दिखेगा अदभूत नजारा
स्थान: पावर हाउस चौक
विशेष: पावर हाउस चौक पर बन रहे पंडाल में इस बार लाइट का अद्भूत नजारों के बीच मां का दर्शन होगा. नवयुवक संघ की ओर से इसके लिए तैयारी की जा रही है. पंडाल तैयार कर लिया गया है.
वर्ष:
समिति: हरेंद्र प्रसाद अध्यक्ष,
यहां भी बन रहे पंडाल
शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर पंडाल बनाये जा रहे हैं. इसमें अस्पताल रोड, बानूछापर, स्टेशन परिसर में भी पंडाल बन रहा है.