Advertisement
एलक्ष्डी खरीद में घोटाला
नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पति व इओ पर लगाया आरोप चनपटिया : नगर पंचायत चनपटिया में एलक्ष्डी खरीद में घोटाला किया गया है. खुद नप के उपाध्यक्ष मो. नसरुद्दीन ने इसका आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देकर उन्होंने नप अध्यक्ष पति ध्रुव जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रधान सहायक पर घोटाले में संलिप्तता जाहिर […]
नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पति व इओ पर लगाया आरोप
चनपटिया : नगर पंचायत चनपटिया में एलक्ष्डी खरीद में घोटाला किया गया है. खुद नप के उपाध्यक्ष मो. नसरुद्दीन ने इसका आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देकर उन्होंने नप अध्यक्ष पति ध्रुव जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रधान सहायक पर घोटाले में संलिप्तता जाहिर की है. पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. दूसरी ओर ध्रुव जायसवाल ने अपने पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
नप उपाध्यक्ष की ओर से थाने पर दिये गये तहरीर के मुताबिक, नप में एलईडी बल्ब की खरीद की गई है. परंतु बल्ब कहीं भी नहीं लगा है. संवेदक को भी बिना समान आपूर्ति के ही नियम विरुद्ध तरीके से अग्रिम भुगतान कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गयी है
जेसीबी व सक्शन मशीन में भी हेरफेर का अरोप
नप उपाध्यक्ष म. नसरुद्दीन ने दिये आवेदन में एलक्ष्डी खरीद के अलावा नप की जेसीबी मशीन एवं सक्शन मशीन में भी हेरफेर की बात कही है. इनका आरोप है कि इनसे अजिर्त भाड़े में भी हेरफेर कर लाखों रुपये का गबन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement