19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपसभापति पर अविश्वास प्रस्ताव

नगर परिषद : 25 पार्षदों ने किया है हस्ताक्षर, बढ़ी गहमागहमी बेतिया : नप उपसभापति जाहिदा खातून के खिलाफ 25 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को डाला. अविश्वास की एक प्रति नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा को दूसरी प्रति नप सभापति जनक साह के सहायक पुनदेव कुमार को भी पार्षदों ने उपलब्ध करायी. उप सभापति […]

नगर परिषद : 25 पार्षदों ने किया है हस्ताक्षर, बढ़ी गहमागहमी
बेतिया : नप उपसभापति जाहिदा खातून के खिलाफ 25 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को डाला. अविश्वास की एक प्रति नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा को दूसरी प्रति नप सभापति जनक साह के सहायक पुनदेव कुमार को भी पार्षदों ने उपलब्ध करायी.
उप सभापति पर भी उसी वक्त अविश्वास आया जिस समय सोमवार को सभापति पर अविश्वास डाला गया था. अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नेहाल अहमद, रईस लाल गुप्ता, पार्षद कलाम मियां ,पार्षद पुत्र बंटी कुमार व पार्षद पति धनंजय तिवारी लेकर पहुंचे थे.
आधा दर्जन पार्षदों ने खेली दोहरी पारी
अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने में आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने दोहरी पारी खेला है. इन पार्षदों ने सभापति व उप सभापति दोनों के अविश्वास पर हस्ताक्षर किया है. इसमें नगर पार्षद अरमान अहमद, केशव राज, मधु देवी, पूर्व उपसभापति आनंद सिंह, हरेंद्र प्रसाद, इजहार हुसैन, सूरजकांत मिश्र व रौशन तारा का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें