Advertisement
नप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बेतिया : नप सभापति जनक साह के विरुद्ध सोमवार को पार्षदों ने अविश्वास का आवेदन डाल दिया. अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा को पार्षदों ने दी. वहीं सभापति की सूचना के लिए एक आवेदन नप के सहायक रमण कुमार को दिया गया. इस अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 39 पार्षदों में से […]
बेतिया : नप सभापति जनक साह के विरुद्ध सोमवार को पार्षदों ने अविश्वास का आवेदन डाल दिया. अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा को पार्षदों ने दी.
वहीं सभापति की सूचना के लिए एक आवेदन नप के सहायक रमण कुमार को दिया गया. इस अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 39 पार्षदों में से 22 पार्षदों ने हस्ताक्षर किया है. जबकि अविश्वास डालने वाले पार्षदों का दावा है कि उनके साथ अभी पांच पार्षद और हैं जो किसी कारणवश इस पर आवेदन देने की प्रक्रिया में नहीं आ सके.
आवेदन पर इन पार्षदों का है हस्ताक्षर
उप सभापति जाहिदा खातून,रजिया बेगम, शमीमा खातून, रोशन तारा, म. हसनैन, हरेंद्र प्रसाद, राजकुमारी देवी, केशव राज, शकीला खातून, इजहार हुसैन, उर्मिला देवी, मधु देवी, सूरज कांत मिश्र,आनंद कुमार सिंह, पारस राम, राजेंद्र यादव, चित्र देवी, विनोद कुमार, अरमान अहमद, कुमार गौरव, अनिस अख्तर व अभिषेक कुमार पांडेय शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement