21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकड़पाल समेत 10 कर्मी मिले गायब

बेतिया. सीएम कार्यालय का डीडीसी जवाहर प्रसाद ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इस कार्यालय के रोकड़पाल रामाशीष बैठा समेत दस कर्मी अनुपस्थित मिले. डीडीसी के इस निरीक्षण से सीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया. सुबह करीब 10.30 बजे डीडीसी इस कार्यालय में प्रवेश किये. उस वक्त तक अधिकांश कर्मी कार्यालय में आये […]

बेतिया. सीएम कार्यालय का डीडीसी जवाहर प्रसाद ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इस कार्यालय के रोकड़पाल रामाशीष बैठा समेत दस कर्मी अनुपस्थित मिले. डीडीसी के इस निरीक्षण से सीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया.

सुबह करीब 10.30 बजे डीडीसी इस कार्यालय में प्रवेश किये. उस वक्त तक अधिकांश कर्मी कार्यालय में आये ही नहीं थे. डीडीसी ने सभी अनुपस्थित कर्मियों के वेतन कटौती करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की बात बतायी है. उन्होंने बताया कि रोकड़पाल के अनुपस्थित रहने के कारण कैशबुक का भी सत्यापन नहीं किया जा सका.

ये मिले अनुपस्थित

प्रतिनियुक्त लिपिक तरुण कुमार गुप्ता, रोकड़पाल रामाशीष बैठा, लिपिक मुतरुजा हुसैन, लिपिक अनिमेष कुमार, अर्चना वर्मा, नेयाज अहमद खां, अरविंद कुमार, विपिन कुमार, झुमन अंसारी व शिवनारायण ठाकुर आदि शामिल हैं.

चार साल से जमे कर्मी राजन हटेंगे

डीडीसी ने बताया कि इस कार्यालय में वर्ष 2011 से अनुकंपा पर बहाल कर्मी राजन कुमार जमे है. सीएस कार्यालय से राजन के स्थानांतरण के लिए डीएम के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.

अंचल का अमीन भी मिला अनुपस्थित

डीडीसी ने इस कार्यालय के बाद अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस कार्यालय में अमीन म. अनवर अनुपस्थित मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें