Advertisement
नगर विकास के उप सचिव करेंगे नप की जांच
बेतिया : नगर विकास के उप सचिव विजय रंजन नगर परिषद् की अनियमितताओं की जांच के लिए शुक्रवार को आ रहे है. उप सचिव के आगमन को लेकर नप के वरीय अधिकारियों से लेकर कर्मी फाइलों को सही करने में लगे है. नप सूत्रों के अनुसार, नप के कई गंभीर मामलों की जांच उप सचिव […]
बेतिया : नगर विकास के उप सचिव विजय रंजन नगर परिषद् की अनियमितताओं की जांच के लिए शुक्रवार को आ रहे है. उप सचिव के आगमन को लेकर नप के वरीय अधिकारियों से लेकर कर्मी फाइलों को सही करने में लगे है. नप सूत्रों के अनुसार, नप के कई गंभीर मामलों की जांच उप सचिव करेंगे.
इस जांच से भी कई खुलासा होने वाली है. इससे पहले ही अधिकारियों की टीम ने बहाली व डस्टबीन की खरीदारी में बरती गयी अनियमितता को उजगार कर चुके है. जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उप सचिव रूटीन जांच में बेतिया नगर परिषद् आ रहे है. नगर विकास के उप सचिव विजय रंजन बेतिया नगर परिषद् में वर्ष 2002-04 तक नप कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर रह चुके है.
पूर्व नप सभापति कमला देवी ने बताया कि वर्ष 2002-04 में जब नप इओ विजय रंजन थे तो काफी विवाद उत्पन हुआ था. विवाद कारण अवैध ढंग से बहाली थी.इसके लेकर पूर्व सभापति कमला देवी हाई कोर्ट तक गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement