12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के नेतृत्व में बनेगी सरकार

बेतियाः राज्य में आज जो सरकार अपने को अकलियतों का मसीहा बता रही है. वह कुछ दिन पहले तक विश्व हिन्दू परिषद् व भाजपा के गोद में खेल रही थी. उसवक्त अल्पसंख्यकों के लिए उसके दिल में प्यार नहीं था.17 वर्षो तक उन्ही का हाथ मजबूत किये. भाजपा की बदौलत राज्य के गदी पर बैठे.आज […]

बेतियाः राज्य में आज जो सरकार अपने को अकलियतों का मसीहा बता रही है. वह कुछ दिन पहले तक विश्व हिन्दू परिषद् व भाजपा के गोद में खेल रही थी. उसवक्त अल्पसंख्यकों के लिए उसके दिल में प्यार नहीं था.17 वर्षो तक उन्ही का हाथ मजबूत किये. भाजपा की बदौलत राज्य के गदी पर बैठे.आज जब लोकसभा का चुनाव आने वाला है तो उससे अलग होकर जनता को क्या बताना चाह रहे है. उक्त बातें राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहीं. वे नगर भवन में जिला राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा जनता इस साजिश को अच्छी तरह से जानती है ,उसे कुछ बताने की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा कि जदयू के मुखिया ने जनता से वादा किया था कि घर-घर बिजली पहुंचाएगें. गांव में कौन कहे शहरों की हालत यह है कि बिजली कब आती है और कब जाती है पता ही नहीं चलता. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में ही दिल्ली व पटना में सरकार बनेगी.उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया कि वे इधर उधर की बातों पर ध्यान नहीं दे.पार्टी का उत्थान अपनी पूरी ताकत झोंक दे.पूर्व मंत्री बसावन भगत ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के दंगा को अभी भूले नहीं है कि पूरे देश को इस आग में झोंकने की तैयारी में भाजपा लगी हुई है.

इस सपना को राजद कार्यकर्ता कभी पूरा नहीं होने देगें.पूर्व विधायक सतीश पासवान ने युवाओं को आवाज देते हुए कहा कि आज इस सरकार में सबसे ज्यादा अगर कोई पलायन कर रहा है तो वह युवा वर्ग है.इस राज्य में न तो अच्छे कॉलेज है और न ही रोजगार की सुविधा है.नौकरी भी ठेका पर दी जाती है .इस कुशासन की सरकार को भागने के लिए चम्पारण से ही शुरुआत होगा.एमएलसी रामजी प्रसाद शर्मा ने कहा कि विरोधी पार्टी राजद के बढ़ते जनाधार को देखते हुए घबड़ा गए है.तरह-तरह के षडयंत्र रचने में लगें है.

राजद के नेता इससे घबड़ाने वाले नहीं है.सभा को बजरंगी नारायण ठाकुर, पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव ,फैयाज आलम ,मुंशी ठाकुर ,शम्भू तिवारी ,मजहर आलम ,इन्द्रजीत यादव ,मो.साहेब ,प्रभु यादव,राजेश यादव आदि ने सभा से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इफतेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel