10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीओ होंगे गिरफ्तार

बगहा (प. चंपारण) : सीएमआर घोटाले में बगहा-एक के बीसीओ सह क्रय केंद्र प्रभारी प्रेम रंजन सिंहा की गिरफ्तारी होगी. पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि क्रय केंद्र प्रभारी ने मिलरों को क्षमता से अधिक धान की आपूर्ति दी थी. एसपी शफीउल हक ने बताया कि अभी जांच हो रही है. फिलहाल, उनकी […]

बगहा (प. चंपारण) : सीएमआर घोटाले में बगहा-एक के बीसीओ सह क्रय केंद्र प्रभारी प्रेम रंजन सिंहा की गिरफ्तारी होगी. पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि क्रय केंद्र प्रभारी ने मिलरों को क्षमता से अधिक धान की आपूर्ति दी थी. एसपी शफीउल हक ने बताया कि अभी जांच हो रही है.
फिलहाल, उनकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिये गये हैं. कई अन्य लोग भी लपेटे में आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग मिलरों को क्षमता से अधिक धान की आपूर्ति करने का आरोप बगहा-एक के क्रय केंद्र प्रभारी पर है.
धान लेकर चावल की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में गांधी नगर के न्यू मॉडर्न राइस मिल के मालिक शब्लू कुमार व भैरोगंज के दो मिलरों के खिलाफ खाद्य निगम के जिला प्रबंधक जयशंकर प्रसाद ने बगहा व भैरोगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इन मिलरों को 266 मीटरिक टन धान की आपूर्ति करनी थी. जबकि, क्रय केंद्र प्रभारी ने उन्हें 9761 मीटरिक टन धान की आपूर्ति कर दी थी. ऐसे में या तो गबन की योजना पहले से थी या फिर धान को सड़ने के लिए मिलरों को दिया गया था.
बता दें कि बगहा-दो के गांधी नगर में स्थित मॉडर्न राइस मिल के मालिक शब्लू कुमार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 में मिलिंग के लिए एकरारनामा किया था. मिलिंग के लिए विभाग से 10027.60 क्विंटल धान लिया. उन्हें 6718.492 क्विंटल चावल विभाग को देना था.
लेकिन, मात्र 1889.513 क्विंटल चावल ही जमा किया. वहीं धान अधिप्राप्ति वर्ष 2012-13 में धान लेकर चावल की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में दो बड़े मिलरों के खिलाफ भैरोगंज थाने में करीब पांच करोड़ के गबन की प्राथमिकी दर्ज थी. न्यू राइस मिल भैरोगंज के मालिक श्रीनारायण सिंह ने 2012-13 में मिलिंग के लिए धान लिया था. यह मिल बगहा के विधायक प्रभात रंजन सिंह के पिता के नाम संचालित है.
धान लेकर चावल की आपूर्ति नहीं करने के कारण विभाग को करीब 3.53 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं भैरोगंज थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी के शीतल राइस मिल के मालिक हरिचंद्र सिंह के खिलाफ भी करीब 1.94 करोड़ रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. एसपी ने बताया कि इसमें मिलरों के खिलाफ भी मामला सत्य पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें