21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महोत्सव में किसान सलाहकारों का प्रदर्शन

बगहा : स्थानीय प्रखंड एक में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन बगहा विधायक प्रभात रंजन सिंह, बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति,बीएओ पृथ्वीचंद तथा प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला से आये कृषि वैज्ञानिक प्रभात वर्मा ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती […]

बगहा : स्थानीय प्रखंड एक में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन बगहा विधायक प्रभात रंजन सिंह, बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति,बीएओ पृथ्वीचंद तथा प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिला से आये कृषि वैज्ञानिक प्रभात वर्मा ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी . बीजग्राम, सुगंधित बीज, जीरो टिलेज, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के विषय आदि के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि किसान कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है. धान की खेती श्रीविधि, जीरो टिलेज , पैडी ट्रांसप्लांट से करने से कम खर्च में अधिक उत्पादन होगा. विधायक प्रभात रंजन सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर उर्वरक खाद, बीज, कीटनाशक व अन्य उपकरण दिये जा रहे है.
अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठायें और वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त करें. बीएओ पृथ्वीचंद ने बताया कि धान की खेती के लिए उर्वरक व खाद कृषि कार्यालय को उपलब्ध हो गयी है. पंचायतवार माइक्रो प्लान के तहत कृषि समन्वयकों के द्वारा किसानों के बीच बीज का वितरण किया जायेगा. मौके पर आत्मा निदेशक जितेंद्र प्रसाद, उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, बीडीओ डा. आनंद कुमार विभूति, बीएओ पृथ्वीचंद, कृषि समन्वयक सतीश पाठक, मुन्ना प्रसाद, शैलेंद्र कश्यप, धनंजय दूबे, संजय मिश्र, मिथिलेशपति तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश शाही सहित किसान राजकिशोर सिंह, संजीव तिवारी, विनोद कुशवाहा, रामाशीष कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
किसान सलाहकारों की हड़ताल का दिखा असर
किसान सलाहकार अपनी सेवा को स्थायी करने व अन्य मांगों को लेकर विगत 16 दिनों से हड़ताल पर है.जिस वजह से खरीफ महोत्सव का क्षेत्र में प्रचार- प्रसार नहीं हुआ. जिसके कारण खरीफ महोत्सव में किसानों की संख्या नगण्य थी. खरीफ महोत्सव के दौरान सलहकारों ने विरोध- प्रदर्शन किया. इसमें प्रखंड एक व दो के सभी किसान सलाहकार शामिल थे. संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र, जय सिंह, मनोज कुमार, सतीश दूबे आदि ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें