Advertisement
छुट्टियों में कर सकते हैं कुछ अगल कोर्स
बेतिया : समर वैकेशन शुरू हो चुका है. यानी मौज-मस्ती तो चालू है ही पर, छुट्टी के इन दिनों में मस्ती के संग कुछ रोचक जानकारी सीख ली जाये तो यह कैरियर के संग ही बच्चों के अतिरिक्त प्रतिभा को भी निखार सकती है.यूं कहे तो आपके लाडले को भविष्य में कैरियर की राह चुनने […]
बेतिया : समर वैकेशन शुरू हो चुका है. यानी मौज-मस्ती तो चालू है ही पर, छुट्टी के इन दिनों में मस्ती के संग कुछ रोचक जानकारी सीख ली जाये तो यह कैरियर के संग ही बच्चों के अतिरिक्त प्रतिभा को भी निखार सकती है.यूं कहे तो आपके लाडले को भविष्य में कैरियर की राह चुनने में आसानी होगी.
इंगलिश स्पीकिंग : अंगरेजी बोलना आज प्रोफेशनल कैरियर में सबसे पहली आवश्यकता है. गरमी की छुट्टियों के दौरान 30 दिन में इंगलिश स्पीकिंग का कोर्स किया जा सकता है. शहर के कई कोचिंग संस्थान यह कोर्स करा रहे हैं.
पर्सनाल्टी डेवलपमेंट : 10+2 की परीक्षा दे चुके हैं और बिजनेस या मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना है तो पर्सनाल्टी डेवलपमेंट का कोर्स जरूरी है.
फंडामेंटल कंप्यूटर : बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान हर किसी को होना चाहिए. छुट्टियों की मौज-मस्ती के संग दो माह में फंडामेंटल कम्पयूटर का कोर्स किया जा सकता है.
डांस व संगीत : छुट्टी में मौज-मस्ती करने का मूड हैं तो छात्र-छात्र डांस और संगीत का कोर्स कर सकते हैं. शहर में डांस और संगीत का कोर्स कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement