बेतिया : सावधान ! अगर आप बिना काम के सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाते हैं तो आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. क्योंकि जिला प्रशासन ‘मिशन बिचौलिया पहचानो’ चलाने जा रहा है.
यह अभियान 1 जून से जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रभावी हो जायेगा. अगर इस अभियान के दौरान आप पकड़े गये तो आप कानूनी लपेटे में आ सकते हैं. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आम लोगों के साथ जिले का विकास तभी संभव है जब बिचौलिया की प्रथा समाप्त हो जाये. लोगों के मदद के बहाने वह उनका शोषण करते है. इससे आम जनता को दोहरी नुकसान का सामना करना पड़ता है. किसी भी काम के लिए बिचौलिया का सहारा नहीं ले. अगर कोई ऐसा करता तो सीधे अपने प्रखंड के अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराये.
क्या है ‘मिशन बिचौलिया पहचानो’
प्रखंड व अंचल कार्यालय में पहले वैसे लोगों की सूची तैयार की जायेगी. जो अक्सर इन कार्यालय में आते है. डीएम लोकेश ने बताया कि इस प्लान के तहत पहले ऐसे लोगों की क्या समस्या है उनसे पूछ कर उसे दूर की जायेगी. अगर उसके बाद भी ये लोग दूसरे का काम लेकर आते है तो जांच कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अटर्नी की भी होगी जांच
सरकारी कार्यालयों से ऐसी भी शिकायत मिली है कि कुछ लोग बाबुओं से संपर्क स्थापित कर कार्यालय में जमे रहते है. ऐसे लोगों की भूमिका भी इस अभियान के तहत जांच की जायेगी. क्या वे लोग सरकारी कार्य में दखल देते है या नहीं.