Advertisement
10वीं में चला होनहारों का जादू, खूब बटोरे अंक
बेतिया : सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में होनहारों को जादू चल गया है. छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक लाकर अपने भविष्य की राह आसान कर ली है. जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन के सर्वाधिक 14 छात्रों ने सीजीपीए अंक लाया है. एजी चर्च स्कूल के चार और संत माइकेल्स के 11 छात्रों ने 10 सीजीपीए बटोरा […]
बेतिया : सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में होनहारों को जादू चल गया है. छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक लाकर अपने भविष्य की राह आसान कर ली है. जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन के सर्वाधिक 14 छात्रों ने सीजीपीए अंक लाया है. एजी चर्च स्कूल के चार और संत माइकेल्स के 11 छात्रों ने 10 सीजीपीए बटोरा है. अपने मेहनत के बदौलत होनहारों ने सफलता पायी है.
संत जेवियर्स के वाइस प्रिंसपल डान वास्को, मैथ टीचर मुकेश कुमार तिवारी, वाल्टर सर, जितेंद्र कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एके दास, एजी चर्च स्कूल के एमएम रहमान, एस टुड्डू, एके दास, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पुरन लाल, जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य सोमेश्वर नंदी ने छात्रों की प्रशंसा की है.
बोले टॉपर: रट्टा नहीं, समझना जरूरी
बेतिया : संत जेवियर्स स्कूल की राशिका गोयल अपनी सफलता को लेकर खास गौरवान्वित हैं. जनता सिनेमा चौक के राकेश गोयल व रंजना गोयल की पुत्री राशिका ने 10 सीजीपीए लाया है. राशिका बताती है कि सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है. पढ़ाई के समय रट्टा नहीं, समझ कर याद करना काम आया. राशिका डॉक्टर बनना चाहती हैं
सिविल सेवा में जानना चाहता है आकाश
बेतिया. दस सीजीपीए अंकों के साथ पास आकाश राज आइआइटी के बाद सिविल सेवा में जाना चाहता है. संत जेवियर्स का छात्र आकाश हरिवाटिका चौक निवासी विनायक शुल्का का पुत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement