Advertisement
पार्षदों की तकरार से बढ़ा अविश्वास का बल
नप की राजनीति गरमायी,पोल खोलने में जुटे पार्षद बेतिया : नप के अनौपचारिक बैठक में हुई गलत बयान बाजी से पार्षदों के बीच तकरार काफी बढ़ गयी है. पार्षद अब नप में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खुल कर बोलने लगे हैं. कुछ पार्षद नप सभापति व उनके करीबी पार्षदों की पोल खोलने में लग गये […]
नप की राजनीति गरमायी,पोल खोलने में जुटे पार्षद
बेतिया : नप के अनौपचारिक बैठक में हुई गलत बयान बाजी से पार्षदों के बीच तकरार काफी बढ़ गयी है. पार्षद अब नप में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खुल कर बोलने लगे हैं. कुछ पार्षद नप सभापति व उनके करीबी पार्षदों की पोल खोलने में लग गये हैं. नप की राजनीति में एका-एक सोमवार को आयी इस बदलाव की बयार से अविश्वास को काफी बल मिला है. ऐसा नप के एक दर्जन पार्षदों का कहना है. विरोधी पार्षदों को एकजुट होने का मौका भी इस गलत बयान बाजी से मिल गया है.
पार्षद केशव को मनाने में जुटे
गलत बयान बाजी से आक्रोशित पार्षद केशव राज उर्फ पप्पू सिंह को मनाने के लिए कई पार्षद ऐड़ी चोटी लगाये हुए है. सोमवार की संध्या से लेकर मंगलवार की दोपहर तक उनके आवास पर पार्षदों का आना-जाना लगा रहा. सभापति के खेमे के पार्षद पतियों की भूमिका इसमें सबसे ज्यादा दिखी. पार्षद पतियों ने नाराज केशव को मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेकिन उनका यह प्रयास विफल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement