10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह से होगी बहाली

बेतियाः सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर हंगामा कराने वाले कतिपय तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस का सहयोग करने वालों को पारितोषिक दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि शहर के जोड़ा इनार के समीप महावीरी अखाड़ा के दौरान हुए हिंसक झड़प को प्रशासन ने […]

बेतियाः सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर हंगामा कराने वाले कतिपय तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस का सहयोग करने वालों को पारितोषिक दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि शहर के जोड़ा इनार के समीप महावीरी अखाड़ा के दौरान हुए हिंसक झड़प को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में दोषी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.

उन्होंने बताया कि इस मामले में जो कोई भी वीडियो क्लिप उपलब्ध करायेगा, उसे एक हजार रुपया मिलेगा. साथ ही एक उपद्रवी की पहचान के लिये पांच सौ एवं एक फोटो उपलब्ध कराने के लिये एक सौ रुपये का पारितोषिक निर्धारित किया गया है. बताया कि सूचना उपलब्ध कराने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा. जिले में 24 थानों के वाहनों के विकल्प का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.

अगले सप्ताह से एसपीओ की बहाली आरंभ कर दी जायेगी. बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. साथ ही वारंट मामले में टाइम बांड समाप्त होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात भी बतायी. सतर्कता के संबंध में एसपी ने बताया कि बॉर्डर इलाकों में एसएसबी व पुलिस को सक्रिय रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही सतर्कता के लिये बनाये गये टीम को तीन भागों में विभाजित किया गया है. इसमें जाली नोट के तस्करों, ड्रग्स तस्करों एवं हथियार सप्लाई करने वाले अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग टीम का गठन किया गया है.

मिलेंगे नये वाहन

सुनील नायक मेघावत ने बताया कि थानों को वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया है. जिले के 24 थानों के लिए नये वाहनों का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कमांडर जीप बंद होने के कारण पुलिस को जिप्सी उपलब्ध करायी जा रही है. भेजे गये प्रस्ताव का निराकरण होने के बाद जिले को नये वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला पुलिस को वाहन उपलब्ध हो जाने के बाद पुलिस गश्ती आदि की समस्या दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें