12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वसूला जायेगा जुर्माना

बेतियाः शहर के मुख्य सड़क पर अवैध कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान जारी है. जिलाधिकारी के आदेश पर जारी इस अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को समाहरणालय चौक से मुहर्रम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद की ओर से गठित टीम के जेई सुजय सुमन के नेतृत्व में दो जेसीबी मशीन […]

बेतियाः शहर के मुख्य सड़क पर अवैध कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान जारी है. जिलाधिकारी के आदेश पर जारी इस अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को समाहरणालय चौक से मुहर्रम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

नगर परिषद की ओर से गठित टीम के जेई सुजय सुमन के नेतृत्व में दो जेसीबी मशीन लगा कर सड़क किनारे अवैध कब्जा को हटाया गया. प्रथम दिन स्टेशन चौक से समाहरणालय चौक तक का अतिक्रमण हटाया गया था.

भेजा जा रहा नोटिस

नप कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार यह अभियान शहर के तीन लालटेन चौक तक चलेगा. इसके बाद इस अभियान का द्वितीय चरण शुरू होगा.इसमें शहर के अन्य मार्गो पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा. हालांकि इसमें पहले अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति कर उन्हें अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा जा रहा है.

होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन की नजर अब शहर के सभी प्रमुख अतिक्रमण स्थल पर है. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को मोहलत देकर स्वत: अतिक्रमण हटाने को कहा है. मगर आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर इसका खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा.

बनेगा वेंडर जोन

सड़क के किनारे अवैध ढंग से लगने वाले ठेला वेंडरों पर बुल्डोजर चलाने के साथ-साथ जिला प्रशासन ने ठेला वेंडरों के लिए राहत पहुंचाने का कार्य भी शुरू किया है. सड़क अतिक्रमणमुक्त हो. साथ ही ठेला वेंडरों की रोजी-रोटी भी बरकरार रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने वेंडर जोन बनाने की पहल की है. इसके लिए नप प्रशासन को आदेश भी दिया है. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जगह चिह्न्ति कर वेंडर जोन बनाया जायेगा जहां ठेला वेंडर लगाया जायेगा.

बस अड्डा को जगह चिह्न्ति

स्टेशन चौक पर आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए स्टेशन चौक के समीप एनएच पर अवैध बस अड्डा को हटा कर अन्यत्र ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारी को अन्यत्र जगह चिह्न्ति करने का आदेश निर्गत किया है. सीओ लाल पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार बस अड्डा के लिए हरि वाटिका चौक के समीप खाली जमीन को चिह्न्ति किया गया है.

लगा बैरियर

स्टेशन चौक से सीधे शहर में घुसने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगा दिया गया है. इसके लिए स्टेशन चौक के समीप पुल के पास बैरियर लगा दिया गया है. हालांकि यह बैरियर पूर्व में भी लगी थी. मगर नप प्रशासन की अनदेखी के कारण कुछ असामाजिक तत्वों ने इस बैरियर को तोड़ दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel