Advertisement
नप को सैरात बंदोबस्ती में लगा 55 लाख का झटका
बेतिया : भारी गहमा-गहमी के बीच नप के प्रमुख सैरातों की बंदोबस्ती सोमवार को नप कार्यालय में नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में हुई. इस बार नप सैरातों की बंदोबस्ती में 55 लाख का नुकसान ङोलना पड़ा. सबसे ज्यादा नुकसान बस स्टैंड की डाक में हुई. पिछली बार बस स्टैंड की डाक 1.16 करोड़ […]
बेतिया : भारी गहमा-गहमी के बीच नप के प्रमुख सैरातों की बंदोबस्ती सोमवार को नप कार्यालय में नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में हुई. इस बार नप सैरातों की बंदोबस्ती में 55 लाख का नुकसान ङोलना पड़ा.
सबसे ज्यादा नुकसान बस स्टैंड की डाक में हुई. पिछली बार बस स्टैंड की डाक 1.16 करोड़ में तो मालवाहक की डाक 54 लाख में हुई थी. बस स्टैंड की डाक के लिए तीन लोगों ने दावेदारी की थी. इसमें इमरान खान, अफताब आलम व वाशिद कमल थे. अधिकतम बोली इमरान खान ने 83 लाख रुपये लगायी. मालवाहक की बंदोबस्ती मो. राजा हुसैन, तांगा व साइकिल टिकट की अफताब आलम, मीना बाजार कौड़ी वसूली राजा दास को हुई.
मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, सशक्त स्थायी समिति के सीताराम राम, रईस लाल गुप्ता,जेइ सुजय सुमन, नप कर्मी रमण कुमार आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन की बंदोबस्ती में आया उछाल
शहर में होर्डिग व बैनेर से टैक्स वसूली की डाक में इस बार भारी उछाल आयी. पिछली बार जहां 2 लाख 7 हजार में इसकी डाक हुई थी. वही इस बार इस सैरात की अधिकतम बोली जमील उर्फ गुड्डू ने 5.16 लाख लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement