Advertisement
खर्च होंगे 19.64 करोड़
आम बजट : नप के बजट में सुविधाओं पर जोर बेतिया : नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर परिषद का आम बजट पेश किया गया. सभापति ने बताया कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. नाला सफाई, पार्किग व शहर के सौंदर्यीकरण में […]
आम बजट : नप के बजट में सुविधाओं पर जोर
बेतिया : नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर परिषद का आम बजट पेश किया गया. सभापति ने बताया कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. नाला सफाई, पार्किग व शहर के सौंदर्यीकरण में ज्यादा पैसा खर्च किया जायेगा. जिला योजना सदस्य लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि नप का आमबजट सराहनीय है.
उन्होंने बजट में पुल-पुलिया निर्माण भी शामिल करने की बात रखी. मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर,कलाम मियां,सविता देवी, मो. हसनैन, सीताराम, हरेंद्र प्रसाद, रिंकी गुप्ता, पुष्पाजंलि देवी,रईस लाल गुप्ता, नप कर्मी रमण कुमार आदि उपस्थित थे. नप कर्मी रमण ने बताया कि नप को प्रोपर्टी कर से 2.35 करोड़, टावर शुल्क से 60 लाख ,सैरात बंदोबस्ती से 3.01 करोड़,पेशा कर से 72.50 लाख, चतुर्थ वित आयोग से 3.59 करोड़ व 13 वी वित आयोग से 78.79 लाख आदि मदों से आय है. कुल आय 19.19 करोड़ रुपये आय है.
क्रिकेट मैच का रहा असर
नप आम बजट के लिए दोपहर 1 बजे से ही बैठक होने वाली थी. लेकिन इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के मैच के कारण कई पार्षद नप कार्यालय समय से नहीं पहुंचे. फिर नप सभापति एक-एक कर सभी पार्षदों को फोन कर बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया. सभापति ने बताया कि मैच के कारण पार्षदों को आने में थोड़ी देरी हुई. बैठक की कोरम पूरा हो गयी.
मच्छरों के आतंक पर टूटी नप की निंद्रा
बजट की बैठक के दौरान पार्षद ने मच्छरों की बढ़े प्रकोप को लेकर सदन में आवाज उठायी. पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने कहा कि, फॉगिंग मशीन नप व पार्षदों के आवास की शोभा मनी गयी हुई है. इस पर नप सभापति जनक साह ने कहा, मच्छरों के मारने की दवा खरीदने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक के दौरान उन्होंने नप सफाई कर्मियों को फॉगिंग से छिड़काव शुरू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement