Advertisement
लाल कपड़े से रोकी मालगाड़ी
बेतिया : रेलवे की लापरवाही से शुक्रवार को जहां कई ट्रेनें रोकनी पड़ी. वहीं एक युवक की सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी. हुआ यूं कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के छावनी गुमटी का रेलवे बैरियर शुक्रवार को खराब हो गया. ढाले पर गाड़ियों की आवाजाही पूरे दिन जारी रही. दोपहर करीब […]
बेतिया : रेलवे की लापरवाही से शुक्रवार को जहां कई ट्रेनें रोकनी पड़ी. वहीं एक युवक की सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी. हुआ यूं कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के छावनी गुमटी का रेलवे बैरियर शुक्रवार को खराब हो गया. ढाले पर गाड़ियों की आवाजाही पूरे दिन जारी रही. दोपहर करीब ढाई बजे ढाले पर जाम की स्थिति बन गयी.
इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से मालगाड़ी आती दिखाई दी. ढाले पर जाम देख गेटमैन को कुछ नहीं सूझा, तो उसने ट्रैक पर लाल कपड़ा लहराना शुरू कर दिया. इससे मालगाड़ी ढाले के समीप आकर रुक गयी.
ढाले पर किसी तरह से जंजीर लगाकर गेटमैन ने 15 मिनट से खड़ी मालगाड़ी को रवाना किया. इसी बीच मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आने का समय हो गया. गेटमैन ने ढाले पर एक तरफ से जंजीर लगा सप्तक्रांति को रवाना किया. लेकिन, इस दौरान एक युवक ढाले पर ही सप्तक्रांति की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. थानाध्यक्ष जीआरपी सिंहेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अभी नहीं हुई है.
कई और ट्रेनें रोकनी पड़ी
रेलवे बैरियर शुक्रवार की शाम सात बजे तक ठीक नहीं हो सका. इससे गेटमैन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. दिन भर ढाले पर जाम की स्थिति भी बनी रही. लोगों ने बताया कि ढाले पर कई और ट्रेनों को लाल कपड़ा लगाकर रोकना पड़ा. स्टेशन अधीक्षक बच्च राम ने बताया कि बैरियर का मरम्मत कराया जा रहा है. जाम लगने से कुछ दिक्कत आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement