रामनगर(बगहा) : जम्मू-कश्मीर में काम करने जा रहे छह मजदूरों की मौत गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. सभी कश्मीर के सोरा मार्केट में एक फर्नीचर के कारखाने में काम करते हैं. दुर्घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी मजदूर पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर नियर मिल बहुअरी के रहने वाले हैं. घायलों को रामबन के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें एक मजदूर मसिउल्लाह अंसारी की हालत चिंताजनक है.
दुर्घटना श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन से 12 किमी दूर सैतान नाला घाटी की है. सभी 11 मजदूर एक टाटा सूमो पर सवार होकर उधमपुर से सोरा बाजार जा रहे थे. तभी सूमो अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी.
इसमें एमामुद्दीन अंसारी, फरमान देवान, हारुन देवान, मिस्टर मियां, रैफुल मियां व हसन इमाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मसिउल्लाह अंसारी, शमीउल्लाह अंसारी, फिरोज खां, जिआउल हक व अरमान शाह की हालत चिंताजनक है. घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भरती कराया गया. दुर्घटना में सूमो का चालक भी गंभीर रूप में घायल है.
उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. सभी मजदूर गत 12 मार्च को अपने घर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे. तीन दिन पूर्व श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में उद्यमपुर के समीप एक पहाड़ के गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया था. दो दिनों तक मजदूर रास्ते में ही फंसे थे. जब आवागमन चालू हुआ, तो ये लोग एक सूमो भाड़ा कर जा रहे थे. नगर पार्षद मुन्नी नेशा ने बताया कि घायल अरमान शाह, जिआउल हक व फिरोज खां से उनके परिजनों की बात हुई है. उसके बाद ही पता चला कि सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. उधर, गुरुवार की दोपहर के बाद मजदूरों के परिजनों को यह सूचना मिली. उसके बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक व घायलों के परिजन कश्मीर जाने की तैयारी में हैं.