नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर निवासी राधा देवी ने अपने बेटे बेटी एवं दामाद पर आरोप लगाया है कि वे उनकी सबसे छोटी बेटी खूशबू कुमारी की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ करना चाहते हैं. जबकि खुशबू अभी पढ़ना चाहती है़
शिकारपुर थाना में दिये अपने आवेदन में राधा देवी का कहना है कि उसका बेटा अनिल कुमार समेत उसकी दो बेटियां एवं उनके पति उसकी छोटी बेटी खुशबू की पढ़ाई छुड़ा कर उसकी शादी कर देना चाहते हैं़ इसके लिए वे मेरी बेटी को घर में बंद कर मारते पीटते हैं. पिछले दिनों उसके बेटे ने उसे जबरदस्ती भावल दामाद के घर भेज दिया. वे लोग उसकी शादी मंदिर में कर देना चाहते हैं. उसने पुलिस से गुहार लगायी है कि वह उसकी बेटी पर हो रहे अत्याचार एवं उसके मर्जी के विरुद्ध करायी जा रही शादी को रोकवाय़े शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ मामला संदेहास्पद लगता है.