Advertisement
हजारी में पुलिस पर हमला, दो सिपाही घायल
बेतिया : हजारी पशु मेला ग्राउंड स्थित धांगड़ टोली में सोमवार की संध्या सादे लिबास में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस बल पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में छापेमारी दल में शामिल सिपाही मोहम्मद मकबूल व मुन्ना कुमार बुरी तरह घायल हो गये. पब्लिक की भीड़ इतनी बढ़ गयी कि छापेमारी दल […]
बेतिया : हजारी पशु मेला ग्राउंड स्थित धांगड़ टोली में सोमवार की संध्या सादे लिबास में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस बल पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में छापेमारी दल में शामिल सिपाही मोहम्मद मकबूल व मुन्ना कुमार बुरी तरह घायल हो गये.
पब्लिक की भीड़ इतनी बढ़ गयी कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को वहां से भाग कर जान बचानी पड़ी. इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल व आधा दर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. किसी तरह लोगों के चुंगल से दोनों सिपाहियों को मुक्त कराया.
घायल दोनों सिपाही को एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को हिरासत में भी ले लिया है. बताया जाता हैं कि पुलिस सोमवार की संध्या कुख्यात मुन्ना सिंह को पकड़ने के लिए हजारी धांगड़ टोली पहुंची थी. सादे लिबास में गये पुलिस कर्मियों ने कुख्यात को धर दबोचा.
लेकिन कुख्यात ने इस दौरान अपहरण की बात कह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस पर स्थानीय लोग जमा हो गये और पुलिस टीम पर हमला बोल दिये. जब तक पुलिस के अधिकारी अपना परिचय देते तभी पुलिस के चुंगल से कुख्यात भी चकमा देकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement