17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 छात्राओं में फैल गया चर्म रोग

पिपरासी : प्रखंड के डुमरी मुडाडीह में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में चर्म रोग से पीड़ित छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच मंगलवार को की गयी. हालांकि तमाम कोशिशों व विधायक के हस्तक्षेप के बावजूद सरकारी स्तर से कोई मेडिकल टीम नहीं आ सकी. समाज सेवा की क्षेत्र में वर्षो से कार्यरत स्वयं सेवी संस्था […]

पिपरासी : प्रखंड के डुमरी मुडाडीह में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में चर्म रोग से पीड़ित छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच मंगलवार को की गयी. हालांकि तमाम कोशिशों व विधायक के हस्तक्षेप के बावजूद सरकारी स्तर से कोई मेडिकल टीम नहीं आ सकी.
समाज सेवा की क्षेत्र में वर्षो से कार्यरत स्वयं सेवी संस्था वन विकास भारती के चिकित्सकों ने छात्रावास की छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया. छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच वन विकास भारती के चिकित्सक डा भानु प्रताप सिंह ने किया. करीब 50 छात्राओं को अज्ञात तरह के चर्म रोग की शिकायत है.
यह रोग संक्रामक ढंग से फैल रहा है. चिकित्सक ने भी माना कि अगर इसकी परीक्षण पहले हो गयी होती तो छात्रावास में रहने वाली आधा से अधिक छात्राओं में यह रोग नहीं फैलता. उन्होंने छात्राओं की जांच की और वन विकास भारती की ओर से छात्राओं को आवश्यक दवाएं भी दी गयी. चिकित्सक ने बताया कि वन विकास भारती की ओर से छात्राओं की इलाज होमियोपैथी विधि से की गयी. छात्राओं को होमियोपैथिक दवाएं भी दी गयी. चिकित्सक ने बताया कि एक तरह का चर्म रोग है. इसे होमियोपैथिक दवाओं से ही ठीक भी किया जा सकता है.
पांच जनवरी को आये थे विधायक
प्रभात खबर में कस्तूरबा छात्रावास में छात्राओं को चर्म रोग होने और सरकारी स्तर से कोई जांच नहीं किये जाने की खबर प्रकाशित हुई तो विगत पांच जनवरी को वालमीकिनगर के विधायक राजेश सिंह छात्राओं की हाल जानने के लिए छात्रावास में पहुंचे थे. वार्डन ने बताया था कि पिछले एक माह से छात्रएं इस बीमारी से आक्रांत हैं. इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रवींद्र मिश्र को दी गयी है.
लेकिन वे कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं. विधायक ने भी प्रभारी चिकित्सक के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया था. लेकिन घंटी बजती रही और प्रभारी ने कॉल रिसीव नहीं किया था. उसके बाद हीं विधायक वन विकास भारती के निदेशक अरुण सिंह से संपर्क किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें