Advertisement
मौज-मस्ती के साथ जिले में नये साल का आगाज
बेतिया : नये साल का आगाज नगरवासियों ने गर्मजोशी से किया. बुधवार की मध्य रात्रि के बाद लोगों ने नव वर्ष के आगमन पर जम कर आतिशबाजी की. लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर 2015 का स्वागत किया. वहीं मंदिर से लेकर पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.हर कोई नये साल […]
बेतिया : नये साल का आगाज नगरवासियों ने गर्मजोशी से किया. बुधवार की मध्य रात्रि के बाद लोगों ने नव वर्ष के आगमन पर जम कर आतिशबाजी की. लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर 2015 का स्वागत किया. वहीं मंदिर से लेकर पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.हर कोई नये साल का शुरुआत अपने-अपने तरह से की.
किसी ने पूरे परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाकर मस्ती की तो कोई पूरा साल अच्छा बीते इसके लिए मंदिर में पूजा की. तो कोई दोस्तों के साथ घर पर ही पार्टी का आयोजन किया.
पिकनिक स्पॉट गुलजार
नगर के आस- पास के पिकनिक स्पॉट खासकर मछली लोक मस्ती दिन भर गुलजार रहा. मछली लोक में कोई अपने दोस्तों के साथ खाना बना रहा था कोई वोटिंग को मजा ले रहा था.बेतिया से मछली लोक पिकनिक मनाने के लिये आई पीहू ने कहा कि वह अपने परिवार वालों के साथ मछली-लोक पिकनिक मनाने आई है. वह नये साल की शुरुआत बेतिया से करती है.
मंदिर व गिरजाघर में भीड़
नये साल के पहले दिन सुबह से हीं शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही है.
इस दौरान कालीधाम मंदिर, दुर्गाबाग मंदिर, पिउनीबाग मंदिर, सागर पोखरा शिव मंदिर, जोड़ा शिवालय मंदिर, हरिवाटिका शिव मंदिर आदि में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं इसाई समुदाय के लोग सुबह से हीं गिरजाघर में पहुंचे व प्रार्थना की.
युवाओं में उत्साह
जैसे हीं गुरुवार 2015 का सुबह हुआ. युवा अपने-अपने घरों वाहनों से पिकनिक स्पॉट के लिए निकल पड़े. पिकनिक स्पॉट पर जाने वाले वाहनों को गुब्बारे व बैलून से सजाया गया था. उनकी वाहन जिधर से निकलती, लोग एक नजर जरूर देख लेते.
मोबाइल नेटवर्क व्यस्त
घड़ी की सूई जैसे हीं 12 पर पहुंची व नये साल 2015 हुआ. सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क व्यस्त हो गये. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. नेटवर्क व्यस्त होने के कारण फोन पर नये वर्ष का बधाई व शुभकामना देने वालों को खासी परेशानी हुई. लगातार फोन पेरने के बाद अगर लग भी जाता,तो बात नहीं होती.
वाट्सएप व फेसबुक से जुड़े रहे लोग
वर्ष 2015 का पहला दिन. अपनों व शुभचिंतकों से भले हीं मुलाकात नहीं हो. लेकिन वॉटहृस्प व फेसबुक पर उन्हें बधाई देने के लिए ताता लगा रहा.ताकि दूरी का एहसास नहीं हो सके.
पुलिस की रही चौक-चौबंद व्यवस्था
नये साल के उमंग में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. एहतियात के तौर पर पुलिस ने सभी पिकनिक स्पॉट व शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. ताकि मनचले व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके. वहीं सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे. श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर जंगल में सुबह से ही नये साल को लेकर लोगों का आना शुरू हो गया. इसके लिये वन विभाग की ओर से जंगल मे वाहन को वजिर्त कर दिया गया था. लेकिन पिकनिक मनाने के लिए लोग पैदल ही जंगल में पहुंचे. असामाजिक और मनचलों से निबटने के लिए वन विभाग और बैरिया थाना के जवान सक्रिय दिखे. वहीं लोगों ने सरैयामन में नाव का आनंद उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement