Advertisement
हाकिम आठ, तो चालक तीन किलोमीटर दूर
बेतिया : प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर मझौलिया सीडीपीओ रहती हैं तो उनका चालक मुख्यालय 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव में निवास करते हैं. इसका खुलासा कोषागार में सौंपे पदाधिकारियों व कर्मियों के अवसान सर्टिफिकेट के आधार पर हुआ है. जिसमें मझौलिया सीडीपीओ कुमुद कुमारी ने बताया है कि वे प्रखंड के अहवर […]
बेतिया : प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर मझौलिया सीडीपीओ रहती हैं तो उनका चालक मुख्यालय 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव में निवास करते हैं. इसका खुलासा कोषागार में सौंपे पदाधिकारियों व कर्मियों के अवसान सर्टिफिकेट के आधार पर हुआ है. जिसमें मझौलिया सीडीपीओ कुमुद कुमारी ने बताया है कि वे प्रखंड के अहवर कुड़िया गांव के रामचंद्र राम के आवास में रहती हैं.
जबकि इनके चालक रामाधार राम प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर पप्पू पांडेय के मकान में रहते हैं. यही हाल बैरिया सीडीपीओ व उनके चालक का भी है. वे लोग भी प्रखंड मुख्यालय से करीब 6-7 किलोमीटर की दूर पर रहते हैं. बैरिया सीडीपीओ रश्मि कुमारी बेतिया से सटे भितहां गांव के ओमप्रकाश द्विवेदी के मकान में किराये पर रहती है तो उनके कार्यालय का सहायक बसंत कुमार बगही रतनपुर गांव के नागेंद्र प्रसाद के मकान में रहते हैं.
यही हाल लगभग सही प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का है. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने करीब एक माह पहले सभी प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी किया था. पदाधिकारियों व कर्मियों के आवासन सर्टिफिकेट के बाद ही वेतन रिलिज करने का निर्देश कोषागार पदाधिकारी को दिया था.
योगापट्टी व नौतन बीडीओ ने नहीं दिया है सर्टिफिकेट
योगापट्टी व नौतन बीडीओ ने अभी तक अपने आवासन का सर्टिफिकेट जिला कोषागार कार्यालय में जमा ही नहीं कराया है.
मझौलिया, बेतिया बीडीओ व सीओ बैरिया ने अपने सभी कर्मियों के साथ ही प्रखंड मुख्यालय में रहने का सर्टिफिकेट दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement