12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

* युवक कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन शुरूबेतिया : युवा कांग्रेस कमेटी ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत बुधवार से की. समाहरणालय परिसर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता पश्चिम चंपारण लोकसभा के अध्यक्ष राकेश यादव ने की. संचालन महासचिव नीतीश कुमार पाठक ने किया. धरना […]

* युवक कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन शुरू
बेतिया : युवा कांग्रेस कमेटी ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत बुधवार से की. समाहरणालय परिसर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता पश्चिम चंपारण लोकसभा के अध्यक्ष राकेश यादव ने की.

संचालन महासचिव नीतीश कुमार पाठक ने किया. धरना में सभी स्नातक पास युवाओं को भत्ता देने, सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति, नियोजित शिक्षकों को नियमित करने, आशा, एएनएम समेत संविदा पर बहाल कर्मियों को वेतनमान देने, बैंकों से ऋण देने में भेदभाव बरतने की व्यवस्था में बदलाव करने, छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण देने, जाति, आवास आदि प्रमाण पत्र में अनावश्यक विलंब पर रोक लगाने, बेरोजगारों को बिहार राज्य की परिवहन सेवा में विशेष रियायत देने, शिक्षक पात्रता परीक्षा पास छात्रों की बहाली करने और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में छात्रों के साथ की जाने वाली मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गयी.

धरना में कार्यकर्ताओं ने कई स्थानीय समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया. धरना को दिनेश कुमार, अखिलेश दयाल, मनोरंजन तिवारी,कुमार अभिषेक रंजन, विनय यादव, मो एजाज, अमजद अलि, अनिल ओझइया, अनिसुल आजम, गोपिंद्र मिश्र, अमित कुमार, संतोष कुमार, अनवर अंसारी, असगर अंसारी, साबीर मियं, आदित्य विक्रम, अंबिका महतो, किशुनदेव महतो, असलम अंसारी, विकास पांडेय, नसरूद्दीन अंसारी, ब्रजेश कुमार, प्रिंस तिवारी, अजय गिरी समेत अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel