पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी एफआइआर, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
मेले का चंदा नहीं देने पर कंडक्टर का सिर फोड़ा
पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी एफआइआर, जांच में जुटी पुलिस लौरिया : थाना क्षेत्र के बनकटवा में लगने वाले मेले को लेकर वाहनों से वसूले जा रहे चंदा की राशि के दौरान एक बस कंडक्टर व स्थानीय लोगों के बीच झड़प का मामला आया है. आरोप है कि चंदा की राशि देने से हीलाहवाली […]
लौरिया : थाना क्षेत्र के बनकटवा में लगने वाले मेले को लेकर वाहनों से वसूले जा रहे चंदा की राशि के दौरान एक बस कंडक्टर व स्थानीय लोगों के बीच झड़प का मामला आया है. आरोप है कि चंदा की राशि देने से हीलाहवाली करने पर कुछ लोगों ने बस कंडक्टर का सिर फोड़ दिया और बस में भी तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा मेला के लिए एनएच से आने जाने वाले गाड़ियों को रोक चंदा वसूली किया जा रहा था. तभी बगहा से बेतिया जा रही बस संख्या बीआर 02 एए 0927 को रोक कर चंदा की मांग की गई. इसपर कंडक्टर धनंजय कुमार ने बस की वापसी के दौरान चंदा देने की बात कही. आरोप है कि इसको लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान किसी शरारती तत्व ने कंडक्टर के सिर पर रॉड से वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया.
मामले में कंडक्टर बनकटवा निवासी धनंजय कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. चालक राजेश सिंह ने बताया कि बस का आगे का शीशा रॉड से मारकर फोड़ दिया गया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मामले में पप्पू प्रसाद, राधेश्याम दूबे, राहुल तिवारी, भंडोल तिवारी, शंकर दूबे, ननकू तिवारी समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement