गौनाहा : विशेष समकालीन छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने नशे की हालत में पांच शराब पीने के आरोपितों को 4 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी गौनाहा थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने दी. उन्होंने बताया शराब पीने के पांच आरोपितों को गन्ना तौल कांटा गौनाहा के पास से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मधु सिंह नरकटियागंज पुरानी बाजार, सर्वेश महतो धनौजी, धनराज कुमार, नैनी गोपाल दत्त व पलटन महतो की पहचान मनी टोला निवासी के रूप में हुई है.
गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.