नरकटियागंज : पूर्व मध्य रेलवे के सभी जोन में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी होगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में ट्रेनों की रफ्तार प्रति घंटे 110 किलोमीटर होगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर केडी राल ने दी.
Advertisement
नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड में हाइ स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
नरकटियागंज : पूर्व मध्य रेलवे के सभी जोन में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी होगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में ट्रेनों की रफ्तार प्रति घंटे 110 किलोमीटर होगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर केडी राल ने दी. वे गुरुवार को नरकटियागंज जंक्शन पर […]
वे गुरुवार को नरकटियागंज जंक्शन पर अपने विशेष सैलून से पहुंचे और स्थानीय रेल अधिकारियों से रेल के विकास से संबंधित जानकारी ले रहे थे. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के कई जोन में वर्तमान समय 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
मुजफ्फरपुर से सुगौली तक रेल ट्रैक के इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. दूसरे चरण में सुगौली से नरकटियागंज और तीसरे चरण में नरकटियागंज से पनियहवा तक इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न हो जाने के बाद इन रूटों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी जायेगी. उन्होंने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों की स्पीड कम होने की वजह रेल ट्रैक में 17 स्लीपर का लगना है. अब रेलवे 21 स्लीपर लगा रही है.
ताकि ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से रेल ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हो और रेल यात्री भी सुरक्षित रह सके. चीफ इंजीनियर के साथ आइओ डब्ल्यू दिनेश कुमार, एइएन मंटू कुमार, स्टेशन प्रबंधक लालाबाबू राउत, सहायक स्टेशन मास्टर आशुतोष कुमार झा, लाल बाबू पासवान समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement