जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को अविलंब सुधार कराने का निर्देश
4.80 करोड़ से वीवीपैट स्ट्रांग रूम के भवन का हो रहा निर्माण
अंचल कार्यालय परिसर का अतिक्रमण, सीओ को कार्रवाई का आदेश
बेतिया : 4.80 करोड़ से भी अधिक से बन रहे वीवीपैट स्ट्रांग रूम के निर्माण डीएम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी पाकर डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने संबंधित अधिकारी व अन्य को कड़ी फटकार लगायी. निर्माण एजेंसी व साइट इंचार्ज(भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता) व निर्माण एजेंसी को फटकार लगाया.
डीएम ने दीवारों के निर्माण ईंटों की जुड़ाई में गुणवत्ता की अनदेखी पाकर टेढ़ी दीवाल को अविलंब तोड़ कर नये सिरे से जोड़ने का आदेश दिया.साइट इंचार्ज को कार्यादेश में निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बताया निर्माण कार्य पूरा होने में शेष दो माह में पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा कराने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. मो.गजाली ने बताया कि डीएम ईवीएम(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन)की सुरक्षा जांच व मशीनों की भौतिक स्थिति पर चुनाव आयोग द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट को लेकर अचानक पहुंचे थे.इसी दौरान उसी परिसर के समीप निर्माणाधीन वीवी पैट (पीएटी) स्ट्रॉन्ग रूम की भी जांच की.