साठी : बेतिया-नरकटियागंज मुख्य पथ में साठी से आगे मुसहरवा चौक के पास यात्री बस पड़ाव में एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का उम्र देखने से लगभग 60 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रहा है, जो उजला रंग का कुर्ता पहना है और कंबल लाल पीला रंग का था, उस पर सोया हुआ था.
थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह भिखारी है. अगल बगल के गांव में भीख मांग कर पेट भरता था. इसके पहले सहोदरा में रहा करता था. लेकिन कुछ दिनों से इधर आ कर रहा था. मृतक के शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा.