बेतिया : लोगों को लोन के रूप में पैसे मिलने का लालच देकर एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर चुके मनोज कुमार ने कुल आठ लाख 42 हजार रुपये ठग लिये. लोन दिलाने के कारोबार में फाइनेंस कर्मी मनोज कुमार ने आईडियल फाईनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी कंपनी बनाकर चनपटिया थाना बकुलहर मठ तुलाराम धाट के सुजीत राम को अपना एजेंट बनाया. सुजीत के माध्यम से गांव के लोगों को लोन देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन का पैसा वसूला और महीनों बाद भी इसका लाभ नहीं दिया.
सुजीत राम ने मामले को लेकर चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुजीत का कहना है कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के मनोज कुमार जब एक फाईनेंस कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे, तब उनसे पहचान हुई. आइडियल फाइनेंस कंपनी से जुड़कर काम करने पर सैलरी व कमीशन का लालच देकर सुजीत को अपना एजेंट बनाया.
इसके बाद लोगों को लोन के लिए तैयार कर सुजीत ने सबसे रजिस्ट्रेशन के पैसे लिये. इन पैसे में से 62 हजार 304 रुपये सुजीत ने खातों में भेजे. इसके बाद नवंबर माह में मनोज कुमार व वैशाली जिला के महुअवा थाना नीलकंठपुर गांव के श्यामराज बेतिया आकर होटल शांति इंटरनेशनल में रुके.
सभी आवेदकों ने उनसे मुलाकात कर लोन का फॉर्म भरा. इस दौरान सुजीत ने सात लाख 80 हजाररुपये दिये. इसके बाद से टालमटोल शुरू हुई. तीन माह बाद भी मनोज ने न तो लोन दिया न पैसे वापस लौटाये. चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.