आधुनिकीकरण करने को भेजा गया प्रस्ताव
Advertisement
अब नये लुक में दिखेगा पुलिस केंद्र
आधुनिकीकरण करने को भेजा गया प्रस्ताव बेतिया : नगर के पुलिस लाइन पहले की अपेक्षा अब सुरक्षित हो जाएगी. पुलिस लाइन अभेद किले के रूप में तब्दील होगा. सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही पुलिस लाइन के चारों तरफ बाउंड्री का निर्माण कर लिया जाएगा, ताकि यहां परिंदा भी पर ना मार सके. पुलिस लाइन […]
बेतिया : नगर के पुलिस लाइन पहले की अपेक्षा अब सुरक्षित हो जाएगी. पुलिस लाइन अभेद किले के रूप में तब्दील होगा. सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही पुलिस लाइन के चारों तरफ बाउंड्री का निर्माण कर लिया जाएगा, ताकि यहां परिंदा भी पर ना मार सके. पुलिस लाइन के चारों तरफ बाउंड्री व भव्य गेट के निर्माण के लिए एसपी विवेक कुमार ने प्रस्ताव भेजा है.
आधुनिकरण के एडीजी व पुलिस हेड क्वार्टर को प्रस्ताव भेजा गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगा और पुलिस लाइन के बाउंड्री और भव्य गेट निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन की बाउंड्री व गेट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बाउंड्री निर्माण हो जाने से पुलिस लाइन पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा. कई दिशाओं से पुलिस लाइन में होता है प्रवेश अभी पुलिस लाइन के कुछ दिशा में बाउंड्री है, लेकिन चारों दिशाओं से पुलिस लाइन बाउंड्री से घीरा नहीं है.
चारों तरफ बाउंड्री नहीं होने के कारण अभी कई दिशाओं से लोग इसमें प्रवेश कर जाते है. पुलिस लाइन की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी इससे परेशानी होती है. अगर पुलिस लाइन के चारों दिशाओं में बाउंड्री बना दी जाएगी तो यह सुरक्षा के लिहाज से अच्छा रहेगा. एसपी के प्रस्ताव के बाद पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने भी खुशी जाहिर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement