बेतिया : कालीबाग ओपी क्षेत्र के हरनाथ स्कूल के समीप शुक्रवार की देर शाम नकाबपोश बदमाश ने एक युवक को चाकू घोंप मार डाला है. मृतक की पहचान पुरानी गुदरी निवासी सोनू बैठा के पुत्र गोपी कुमार (22) के रूप में की गई है. चाकू गोपी के पेट में लगी है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार अस्पताल में पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
बेतिया में अपराधी ने की युवक की चाकू घोंप हत्या
बेतिया : कालीबाग ओपी क्षेत्र के हरनाथ स्कूल के समीप शुक्रवार की देर शाम नकाबपोश बदमाश ने एक युवक को चाकू घोंप मार डाला है. मृतक की पहचान पुरानी गुदरी निवासी सोनू बैठा के पुत्र गोपी कुमार (22) के रूप में की गई है. चाकू गोपी के पेट में लगी है. घटना के बाद आसपास […]
बताया जाता है कि गोपी अपने पड़ोस के दोस्त राहुल कुमार के साथ गैसलाल चौक पर आया था. दोनों हरनाथ ही स्कूल के पीछे बैठकर गपशप कर रहे थे. कुछ देर के बाद राहुल किसी काम से बगल में चला गया. राहुल ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो देखा कि एक नकाबपोश युवक वहां आया है.
गोपी उससे पूछताछ करने लगा कि तुम यहां कहां घूम रहे हो. इसी बात पर दोनों में झगड़ा झंझट होने लगा. दोनों आपस में उलझ गए. इसी बीच नकाबपोश युवक ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया. बाद में लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिओ के मोबाइल फोन की खोजबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement