23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध करनेवालों की बनायी जा रही कुंडली

बेतिया : जिले में योगदान देने के बाद से ही एसपी विवेक कुमार लगातार एक्शन में हैं. योगदान के तीन दिनों के भीतर ही उन्होंने न सिर्फ 126 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करा दी है, बल्कि पर्यवेक्षण के तीन दिनों के भीतर वारंट जारी कराने की जवाबदेही भी तय कर दी है. नये निर्देश के […]

बेतिया : जिले में योगदान देने के बाद से ही एसपी विवेक कुमार लगातार एक्शन में हैं. योगदान के तीन दिनों के भीतर ही उन्होंने न सिर्फ 126 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करा दी है, बल्कि पर्यवेक्षण के तीन दिनों के भीतर वारंट जारी कराने की जवाबदेही भी तय कर दी है. नये निर्देश के अनुसार एसपी ने अब थानावार अापराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के डाटाबेस तैयार कराने की तैयारी में हैं. इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है.

इस डाटाबेस में अपराध की प्रकृति, अपराधियों का रसूख व उनके गिरोह की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. फिर पुलिस इसमें प्राथमिकताओं के साथ-एक-एक अपराधी से निबटकर उन्हें कानून के शिकंजे में लाएगी. पुलिस का यह अभियान शीघ्र प्रारंभ हो सकता है. एसपी विवेक कुमार ने भी इसके संकेत दिए हैं.
अपराधियों के खिलाफ उनका तेवर सख्त दिख रहा है. उनके मुताबिक यह देखा गया है कि कुछ अपराधी खुद अलग रहकर अपने शार्गिदों के माध्यम से अपराध को बढ़ावा देने की कोशिश करते है. ऐसे में पुलिस सीधे उन्हें टारगेट कर कार्रवाई करेगी. शीध्र ही एसपी अपराध नियंत्रण के इस मिशन पर सवार होंगे.
छोटे-बड़े सभी अपराधियों की रहेगा ब्योरा
कौन-कौन बदमाश किस तरह के अपराध में सक्रिय हैं, उनके कनेक्शन किन-किन लोगों या बदमाशों से है… इस संबंध में गुपचुप तरीके से डाटा एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है. कुछ पुलिस पदाधिकारियों को इस खास मुहिम में लगाया गया है. पुलिस सूत्रों की माने इस मिशन में तेजी से काम करने की हिदायत दी गई है. एसपी की खास हिदायत यह है कि बदमाश चाहे जिले में हो या जिले से बाहर उनकी पूरी सूचना पुलिस के पास मौजूद रहनी चाहिए.
लॉ एंड आर्डर का हो रहा कार्य
लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग में कार्य होते रहते हैं. गोपनीयता के लिहाज से सारी बातों का खुलासा नहीं किया जा सकता है. मगर रणनीति के तहत किए गए कार्य में सफलता भी मिलती रहती है.
विवेक कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें