पंचायत सचिव समेत कई वार्ड अध्यक्षों, सचिवों व संवेदकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Advertisement
बेलहवा मदनपुर व बानुछापर मुखिया समेत अन्य पर होगी प्राथमिकी
पंचायत सचिव समेत कई वार्ड अध्यक्षों, सचिवों व संवेदकों के खिलाफ होगी कार्रवाई बेतिया : पेजयल निश्चय योजना में बरती गयी अनियमितता को लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को बगहा-02 प्रखंड के बेलहवा मदनपुर पंचायत के मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिव नरसिंह पंडित एवं इनके पुत्र मनोज पंडित व वार्ड नंबर-3, 4, 5, […]
बेतिया : पेजयल निश्चय योजना में बरती गयी अनियमितता को लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को बगहा-02 प्रखंड के बेलहवा मदनपुर पंचायत के मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिव नरसिंह पंडित एवं इनके पुत्र मनोज पंडित व वार्ड नंबर-3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव के विरूद्ध भी वार्डवार एवं अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. गबन की गई राशि को पंचायत सचिव से वसूलने के लिए नीलाम पत्र दायर करने के लिये कहा गया है.
वहीं मुखिया को पद से बर्खास्त करने के लिए पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18 (5) के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है. जबकि कार्य में लापरवाही बरतने के लिए वर्तमान पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि बेतिया प्रखंड के बानूछापर पंचायत में भी नल जल योजना में गड़बड़ी पायी गयी है.
इसके लिए इस पंचायत के वार्ड नंबर-05 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बानूछापर पंचायत के वार्ड नंबर-05 में लगभग साढ़े चार लाख रुपये की निकासी करने के बावजूद कार्य नहीं किया जाना गबन का मामला है. इनके विरुद्ध निलामपत्र वाद दायर कर राशि की वसूली करने की कार्रवाई का निर्देश देते हुए मुखिया को पद से बर्खास्त करने एवं पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
बसंतपुर पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी : साठी. लौरिया प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन एवं अभिलेख संधारण में बरती गई अनियमितता के बिरुद्ध साठी थाने में डीएम के आदेश पर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे मुखिया पंकज कुमार, वार्ड अध्यक्ष लालबाबू राम और सचिव राजू कुमार गुप्ता के बिरुद्ध गबन और कार्य के गुणवता में कमी पाये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement