मीना बाजार मंडी से दुकान खाली करने के आदेश पर दूसरी जगह भूमि उपलब्ध कराने की मांग
Advertisement
दुकान बंद कर धरने पर बैठे फुटपाथी सब्जी विक्रेता, परेशान रहे खरीदार
मीना बाजार मंडी से दुकान खाली करने के आदेश पर दूसरी जगह भूमि उपलब्ध कराने की मांग बेतिया : मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी से दुकान खाली करने के आदेश के बाद यहां दुकान लगाने वाले फुटपाथी सब्जी विक्रेता अघोषित हड़ताल की राह पर हैं. दो दिनों से मंडी बंद है. सोमवार को जहां सभी […]
बेतिया : मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी से दुकान खाली करने के आदेश के बाद यहां दुकान लगाने वाले फुटपाथी सब्जी विक्रेता अघोषित हड़ताल की राह पर हैं. दो दिनों से मंडी बंद है. सोमवार को जहां सभी अनुमंडल कार्यालय पहुंच शिकायत किये. वहीं मंगलवार को मीना बाजार में फुटपाथ पर बैठ धरना दिया. सभी दुकान खाली करने के एवज में दूसरे जगह दुकान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं.
फुटपाथी विक्रेताओं ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मीना बाजार के सब्जी दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से दुकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन लगातार मांग के बाद भी इन लोगों को दुकानों की व्यवस्था नहीं करायी गयी. अब यहां से दुकान खाली कराने को कहा जा रहा है. ऐसे में दूसरे जगह भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. धरनार्थियों में मो. सादिक, छठु चौधरी, शहनवाज अख्तर, मो. आरिफ आदि ने बताया कि इस मांग को लेकर वें सोमवार को एसडीएम के पास गये थे. लेकिन इनकी मांगों को कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिये ये दूसरे दिन दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
इन दुकानदारों से प्रशासन से दुकान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. धरना पर बैठे लोगों में सुरेंद्र साह, मो. अली, अब्दुल अजीज, जाने आलम, सूरज कुमार, बलिराम प्रसाद, जितेंद्र साह, जालीम मियां, हरेंद्र पाल, मार्कंडेय प्रसाद, दीपक, अली अहमद, अंगुर आलम, मो. अरमान, महादेव साह, रूस्तम अली, म. मनसफ मियां, मनीष कुमार, मो. फरमान, मो. सकलैन समेत अन्य शामिल रहे.
सब्जी के लिये परेशान रहे लोग : मीना बाजार सब्जी मार्केट की दुकानें बंद रहने से आम लोगों को सोमवार व मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. सब्जी मार्केट के साथ ही शहर के तीन लालटेन चौक समेत अन्य जगहों पर ठेला पर सब्जी बेचने वाले भी गायब रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement