30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर

बेतिया : मुख्यमंत्री नल जल निश्चय योजना के तहत कराये गये काम में जिले के पंचायतों में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है. इस गड़बड़ी का खुलासा होने से महकमे में हड़कंप मचा है. डीएम ने अनियमितता बरतने वाले 78 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए संबंधित […]

बेतिया : मुख्यमंत्री नल जल निश्चय योजना के तहत कराये गये काम में जिले के पंचायतों में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है. इस गड़बड़ी का खुलासा होने से महकमे में हड़कंप मचा है. डीएम ने अनियमितता बरतने वाले 78 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए संबंधित मुखिया समेत पंचायत बीडीओ से रिपोर्ट मांगी की है.

डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी बीडीओ को भेजे गये पत्र में कहा है कि प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से अनुशंसा के साथ यह उल्लेख होना चाहिए कि किस-किस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जानी है तथा किसके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर कर राशि की वसूली की कार्रवाई की जानी है. दोषी मुखिया के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18(5) के अंतर्गत पदच्युत करने की कार्रवाई की जानी है, जबकि पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जानी है. डीएम के इस पत्र के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा है.
डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया िक मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण के तहत पंचायतों में हुए काम की जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित बीडीओ से 19 बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
इन पंचायतों में मिली है अनियमितता, होगी कार्रवाई
योगापट्टी : पिपरा नौरंगिया, सिसवा भूमिहार, खुटवनिया जरलपुर, बलुआ भवानीपुर, बहुअरवा,
ठकराहा : श्रीनगर, ठकराहां, मोतीपुर
बैरिया : बथना, भितहां, बगही रतनपुर, दक्षिण पटजिरवा, सिसवा सरैया, तधवानंदपुर, बगही बघंबरपुर, बलुआ
बेतिया : गनौली, पूर्वी करगहिया, बानुछापर, बरवत सेना
बगहा एक : पिपरहिया, कोल्हुआ चैतरवा, मेहुंड़ा
बगहा दो : चंपापुर गनौली, बेलहवा मदनपुर, नयागांव रामपुर
मधुबनी : धनहा
मझौलिया : मझौलिया, बरवा सेमरा, रमपुरवा महनवा, रतनमाला, गुदरा, बैठनिया भानाचक, चनायन बांध, सेमराघाट
मैनाटांड़ : मधुरी, मैनाटांड़, भंगहा, रामपुर, टोला चपरिया
भितहां : हथुअहवा, चिलवनिया, परसौनी, डिही पकड़ी, सेमरवारी
पिपरासी : डुमरी बगहवा
सिकटा : धनकुटवा, बलथर, कठिया मठिया, पुरैना, झखरा बैशखवा
रामनगर : सोनखर, सोहसा, गुदगुदी
चनपटिया : रानीपुर रमपुरवा, लखौरा, गीधा
नरकटियागंज : मनवा परसी, बिनवलिया, रखही चंपापुर, कूकरा
नौतन : पकड़िया, गहिरी, जमुनिया, गुदरिया, धुमनगर, शिवराजपुर
गौनाहा : डरौल, बाजड़ा, लछनौता, दोमाठ, बेलसंडी, बेलवा, रुपवलिया, महुई
लौरिया : धोबनी, कटैया, बसवरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें