नरकटियागंज : रेलवे पुलिस ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखी है. इसी कड़ी में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर रेल पुलिस ने 34 बोतल विदेशी शराब व 4 बीयर के बोतल के साथ एक को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी गौनाहा थाना क्षेत्र के अमोलवा निवासी मो. रउफ है.
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की खेप गोरखपुर से लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान नरकटियागंज जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में एक बैग में छुपाकर रखे गए शराब की बोतल के साथ मो. रउफ को गिरफ्तार कर लिया गया.
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने ट्रेन में तस्करी कर रहे शराब तस्करों के बारे में बहुत ही अहम जानकारी दी है. उसने कई नामों का भी खुलासा किया है. मामले में रेल पुलिस कार्रवाई करेगी और किसी भी शराब तस्कर को नहीं बखशेगी.